Priya sharma

Add To collaction

मां तेरे आगमन में

मां तेरे आगमन में हमने

अपने घर द्वार सजाए हैं
तेरा स्वागत करने को
पलक पांवड़े बिछाए हैं

आम्र पल्लवो से द्वार पर
 मैने बंदनवार लगाया है
तेरी मनमोहक मूर्ति को
अपने हृदय में बिठाया है

पवित्र कलश रखा हमने
जवारे बोकर सत्कार किया
रक्तवर्ण के पुष्प चढ़ाकर
तेरा अनुपम आशीर्वाद लिया 

चना नारियल सूखे मेवे 
हलवे  का भोग लगाया है
स्तुति वंदन पूजन अर्चन
और  दुर्गापाठ  कराया है

आओ मां मेरे घर में तुम
और मेरा उद्धार करो
इस संसार के भवसागर से
मेरा बेड़ा पार करो 

जय माता दी
संगीता शर्मा

   2
3 Comments

Niraj Pandey

08-Oct-2021 09:47 AM

जय माता दी🙏

Reply

Swati chourasia

07-Oct-2021 09:36 PM

Very nice 👌 jai mata di 🙏

Reply

Priya sharma

08-Oct-2021 03:06 PM

जय माता दी

Reply